Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जनपद में एंटी रोमियो टीम का जागरूकता अभियान*

1 min read
Spread the love

महराजगंज, 10 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में रविवार को एंटी रोमियो टीमों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों को उनकी सुरक्षा एवं कल्याण के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक करना रहा।

अभियान के तहत एंटी रोमियो टीमों ने बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को महिला हेल्पलाइन 181, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हेल्पलाइन 102, साइबर हेल्प डेस्क नंबर 1930, पुलिस कंट्रोल रूम 112 सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी गई और इनके महत्व को समझाया गया।

इसके साथ ही, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला सम्मान योजना सहित मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। महिलाओं और युवतियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उनके अधिकारों और कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया।

अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों, ने इन प्रयासों की सराहना की और योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की अधिक जानकारी लेने में रुचि दिखाई।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, “मिशन शक्ति फेज-5 के तहत हमारा उद्देश्य न केवल महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि उन्हें उनके अधिकारों और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के प्रति जागरूक करना भी है। एंटी रोमियो टीम इस दिशा में निरंतर कार्यरत है और हम समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।”

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह अभियान जनपद में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

*महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp