जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन सतना की नई कार्यकारिणी गठित, ओलंपिक तक खिलाड़ियों को ले जाने का संकल्प
1 min read

सतना, 27 जुलाई 2025।
जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन सतना, मध्यप्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नवगठित कार्यकारिणी वर्ष 2025-26 से 2028-29 तक सक्रिय रूप से कार्य करेगी। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, खेलप्रेमियों एवं संघ के सदस्यों की उपस्थिति रही।
संरक्षक और मार्गदर्शक मंडल
संरक्षक के रूप में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को शामिल किया गया है, जिनमें श्री श्रवण मिश्रा (समन्वयक, म.प्र. खेल प्रकोष्ठ, भाजपा), श्री पुष्पराज सिंह “गुन्ना” (डायरेक्टर, जयपुरिया स्कूल), डॉ. अशोक अवधिया (पूर्व सीएचएमओ सतना) और श्री अमित सोनी (डायरेक्टर, ए.के.एस. विश्वविद्यालय) प्रमुख हैं।
मार्गदर्शक मंडल में श्रीमती सुषमिता पंकज सिंह, श्री संजय तीर्थवानी (उपाध्यक्ष भाजपा सतना), श्री नितिन शुक्ला (डायरेक्टर, महात्मा गांधी कॉलेज) एवं श्री विजय सिंह (डायरेक्टर, इंदिरा गांधी कंप्यूटर सेंटर) को सम्मिलित किया गया है।
नवगठित कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी
अध्यक्ष: श्री रविशंकर गौरी
सचिव: डॉ. संदीप भारती
कोषाध्यक्ष: श्रीमती ऋचा भारती
उपाध्यक्ष
डॉ. गौरव सिंह गहरवार, श्री अमित अवस्थी “शन्नू”, श्री सुदीप निगम, श्री आदित्य सिंह बघेल, श्री रत्नेश यादव “रेशू”।
सह-सचिव
श्री आशुतोष पयासी, श्री आनंद द्विवेदी, श्री समर सिंह बघेल।
सदस्य
श्रीमती संध्या पुष्पराज सिंह परिहार, श्रीमती वानी गुप्ता, डॉ. अमित पांडेय, श्री संदीप गर्ग, श्री कान्देव सिंह बघेल, श्री शांतिभूषण सोनी, श्री रामराज सिंह, श्री वेदप्रकाश श्रीवास्तव।
अन्य प्रमुख पद
प्रवक्ता: श्री रजनीश द्विवेदी (दवा व्यवसायी)
मीडिया प्रभारी: श्री मृदुल पाण्डेय
आईटी सेल प्रभारी: श्री दीपनारायण भारती
लीगल एडवाइजर: एडवोकेट संदीप मिश्रा
संघ का उद्देश्य
नई कार्यकारिणी ने संकल्प लिया कि सतना जिले में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें प्रशिक्षण, संसाधन और मंच प्रदान किया जाएगा। संघ का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर, विशेषकर ओलंपिक तक पहुंचाना है। साथ ही समाज के हर वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें एक सशक्त भविष्य देने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर संघ के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर सतना में खेल संस्कृति को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। आगामी दिनों में संघ की ओर से खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर, प्रतियोगिताएं और प्रेरक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
Subscribe to my channel