ए.के.एस. विश्वविद्यालय ने डब्ल्यू.सी.एल. माजरी कोयला क्षेत्र में तकनीकी कार्यशाला आयोजित
1 min read
खनन अभियांत्रिकी छात्रों को मिला औद्योगिक अनुभव, महाप्रबंधक अविनाश प्रसाद को मिला ‘एलुमनी सम्मान’
खनन अभियांत्रिकी विभाग की पहल
सतना | जुलाई 2025। रविवार।
ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के खनन अभियांत्रिकी विभाग ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के माजरी कोयला क्षेत्र में एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को खनन उद्योग की आधुनिक तकनीकों और सुरक्षा मानकों की गहन जानकारी प्रदान करना था।
विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व
इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के. मिश्र, वरिष्ठ प्रोफेसर जी.के. प्रधान और प्लेसमेंट अधिकारी श्री बालेंद्र विश्वकर्मा ने सहभागिता की। उन्होंने छात्रों को उद्योग से जोड़ने की इस पहल को शिक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
महाप्रबंधक अविनाश प्रसाद का उद्घाटन
कार्यशाला का उद्घाटन माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अभियंता श्री अविनाश प्रसाद ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों के पालन और नवीनतम तकनीकों के उपयोग पर विशेष जोर दिया।
एलुमनी सम्मान से सम्मानित
इस अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय की ओर से श्री अविनाश प्रसाद को ‘एलुमनी सम्मान’ से सम्मानित किया गया। वे एकेएस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और यहां से खनन अभियांत्रिकी में एमटेक कर चुके हैं।
तकनीकी सत्र में विशेषज्ञों के व्याख्यान
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में प्रो. जी.के. प्रधान ने स्टॉर्म सेफ्टी और उन्नत खनन तकनीकों के व्यावहारिक प्रयोगों पर जानकारी साझा की, वहीं डॉ. बी.के. मिश्र ने खानों में ढलानों की स्थिरता और सुरक्षा उपायों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
छात्रों का प्रत्यक्ष खनन अनुभव
विश्वविद्यालय के छह छात्र इस तकनीकी भ्रमण में शामिल हुए और माजरी क्षेत्र की खानों का प्रत्यक्ष अध्ययन किया। छात्रों ने आधुनिक खनन तकनीकों को समझने और सुरक्षा मानकों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर पाया।
प्रो चांसलर की शुभकामनाएं
विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने माइनिंग विभाग और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस कार्यशाला को उद्योग और शिक्षा के बीच मजबूत समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
Subscribe to my channel