खेरमाई अखाड़ा में सतना। अखाड़ा स्थापना के 105 साल के इतिहास को लेकर चलते हुए खेरमाई अखाड़ा में कुश्ती और नाग पंचमी को पारंपरिक रूप से अखाड़े की पूजा अर्चना का कार्यक्रम आज भी निरंतर जारी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए खेरमाई अखाड़ा के वरिष्ठ पहलवान बलराम सेन द्वारा बताया गया की नाग पंचमी का दिन सभी अखाड़ों की पूजा एवं कुश्ती दंगल के लिए प्रसिद्ध है। इसी तारतम्य में सतना शहर के मध्य में स्थित उस्ताद रामकृष्ण व्यायाम शाला अखाड़ा खेरमाई में इस बार कुश्ती में सतना शहर के स्थानीय पहलवानों को यथा उचित इनाम भी दिया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम अखाड़ा के संरक्षक शैलेंद्र सोनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न होगा। प्रतिदिन की भांति कुश्ती का अभ्यास निरंतर जारी है। इस मौके पर शुक्रवार को वरिष्ठ पहलवानों में बलराम व छेदी पहलवान के साथ निशाकात महेंद्र मुकेश सौरभ शैलेंद्र धनराज शिवम आदि पहलवान मौजूद रहे।