ग़ज़ल की दुनिया में सतना के अभिरुद्र तिवारी का परचम, देशभर के टॉप 13 फाइनलिस्ट में हुआ शामिल
1 min read
सतना, शहर के 19 वर्षीय युवा गायक अभिरुद्र तिवारी ने अपनी प्रतिभा और लगन के दम पर न केवल अपने शहर का, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। हाल ही में मुम्बई में आयोजित “ख़ज़ाना – अ फेस्टिवल ऑफ़ ग़ज़ल्स” के टैलेंट हंट 2025 में अभिरुद्र ने देशभर के कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए टॉप 13 फाइनलिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। यह आयोजन हंगामा आर्टिस्ट अलाउड के सहयोग से सम्पन्न हुआ।अभिरुद्र ने इस मंच तक पहुँचने के लिए पहले ऑनलाइन वीडियो ऑडिशन दिया था, जिसमें देशभर से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सैकड़ों प्रविष्टियों के बीच अभिरुद्र को शीर्ष 13 में चुना गया, और सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि वे इस प्रतियोगिता के सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे। बाकी सभी प्रतिभागियों की उम्र अधिकतर 28 वर्ष या उससे अधिक थी

संगीत की दिग्गज हस्तियों से मिला सम्मान
मुम्बई में हुए फाइनल कार्यक्रम में अभिरुद्र को देश के प्रसिद्ध संगीतज्ञों द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान देने वालों में शामिल थे,ग़ज़ल सम्राट अनूप जलोटा प्रख्यात गायिका रेखा भारद्वाज प्रसिद्ध गायिका पेनाज़ मसानी संगीत निर्देशक संदीप बनर्जी इन सभी वरिष्ठ कलाकारों के हाथों सम्मान पाना किसी भी नवोदित गायक के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
गुरु का मार्गदर्शन, माता-पिता का आशीर्वाद और अपनों का साथ
अभिरुद्र अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु पंडित विनोद मिश्रा जी को देते हैं। साथ ही वे अपने माता-पिता के आशीर्वाद को भी अपनी सफलता की सबसे बड़ी ताकत मानते हैं। उनका कहना है —
“यह सब कुछ मेरे गुरुजी के मार्गदर्शन, माता-पिता के आशीर्वाद और आप सभी के प्रेम व विश्वास से ही संभव हो पाया है। मुझ पर भरोसा करने वाले हर व्यक्ति का मैं हृदय से आभारी हूँ।”आगे का सपना — ग़ज़ल को नई ऊँचाई तक ले जाना
आगे का सपना — ग़ज़ल को नई ऊँचाई तक ले जाना
अभिरुद्र का लक्ष्य है कि वे ग़ज़ल गायकी को युवाओं में फिर से लोकप्रिय बनाएं और इस परंपरा को आधुनिक मंचों पर नए अंदाज़ में प्रस्तुत करें। उनका यह सफर इस बात का प्रमाण है कि छोटे शहरों से भी बड़ी उड़ान संभव है, यदि हुनर सच्चा हो और मेहनत निरंतर हो।

Subscribe to my channel