सतना,रविवार। 6 जुलाई। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कृषि संकाय द्वारा संचालित ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव रावे कार्यक्रम के अंतर्गत आज बी.एससी. कृषि सात सेमेस्टर के छात्रों का सतना ज़िले के 14 चयनित गाँवों में अटैचमेंट प्रारंभ किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को ग्रामीण कृषि परिवेश से जोड़ना और उन्हें खेती-किसानी की व्यावहारिक समझ प्रदान करना है।सभी छात्र अपने-अपने निर्धारित गाँवों में पहुँचे, जहाँ उन्हें आगामी कुछ सप्ताह तक रहकर किसानों के साथ कार्य करना है।कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले दिनों में छात्र फसल प्रबंधन, मृदा परीक्षण, पशुपालन, किसान इंटरव्यू, कृषि जागरूकता कार्यक्रम आदि गतिविधियाँ करेंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि यह अनुभव उनकी शिक्षा और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।