प्रो. दिलीप कुमार कोरी एवं जीवेन्द्र द्विवेदी का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित
1 min read
श्री रामकृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, साइंस एंड मैनेजमेंट सतना में कार्यरत प्रो. दिलीप कुमार कोरी एवं जीवेन्द्र द्विवेदी का शोध पत्र “मल्टी-ऑब्जेक्टिव ऑप्टिमाइजेशन ऑफ टर्निंग पैरामीटर्स यूज़िंग रिग्रेशन एनालिसिस एंड जेनेटिक एल्गोरिदम” शीर्षक से प्रतिष्ठित इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल ऑफ मॉडर्नाइजेशन इन इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड साइंस (IRJMETS) के जून 2025 अंक में प्रकाशित हुआ है।
इस शोध कार्य में प्रो. कोरी ने स्टील रोलिंग मिल्स में प्रयुक्त कास्ट आयरन रोलर्स की मशीनिंग प्रक्रिया के दौरान प्रयोग होने वाले मुख्य पैरामीटर्स—स्पिंडल स्पीड, फीड रेट और डेप्थ ऑफ कट—के अनुकूलन के लिए जेनेटिक एल्गोरिदम और रिग्रेशन विश्लेषण का प्रयोग किया है। रिसर्च का उद्देश्य मशीनिंग समय को न्यूनतम करना तथा टूल लाइफ को अधिकतम करना था। प्रो. कोरी के इस उत्कृष्ट शोध को औद्योगिक मशीनिंग प्रक्रिया में उत्पादन दक्षता बढ़ाने और लागत कम करने के लिए अत्यंत उपयोगी माना जा रहा है। उनके इस योगदान के लिए संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी जी , डायरेक्टर शाश्वत पुरी, टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे , हायर सेमेस्टर डीन दीपेश निगम एवं समस्त विभाग अध्यक्षों ने दिलीप कुमार कोरी एवं जीवेन्द्र द्विवेदी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Subscribe to my channel