Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

आम आदमी पार्टी रीवा ज़ोन की बैठक भोपाल में संपन्न

1 min read
Spread the love

संगठन विस्तार, जनसंवाद और प्रशिक्षण पर बना खाका

भोपाल/सतना 12 जून 2025:
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की रीवा/शहडोल संभाग इकाई की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आज राजधानी भोपाल स्थित गांधी भवन में आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री जितेंद्र तोमर ने किया। बैठक में रीवा ज़ोन अंतर्गत आने वाले सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष शामिल हुए।

संगठन को धरातल पर मज़बूत करने की रणनीति बनी
बैठक का मुख्य उद्देश्य रीवा ज़ोन के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा कर इसे और प्रभावी बनाना था। श्री तोमर ने प्रत्येक जिले के पदाधिकारियों से सीधे संवाद किया और ज़मीनी हकीकत की जानकारी ली। संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने, कार्यकर्ताओं की जवाबदेही सुनिश्चित करने, और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

श्री तोमर ने कहा,“हर पदाधिकारी अपने क्षेत्र का नेतृत्वकर्ता है। उन्हें केवल पद नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी मिली है। हमें जनता के सवालों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करना है।“

जुलाई से जनसंवाद अभियान की शुरुआत
बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रीवा ज़ोन के अंतर्गत सभी जिलों में जुलाई माह से जनसंवाद यात्रा और स्थानीय जनमुद्दों पर जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर भी जिला स्तर पर लगाए जाएंगे ताकि विचारधारा, नीति और संगठन कौशल को और प्रभावी बनाया जा सके।

पदाधिकारियों ने साझा किए अपने अनुभव
बैठक में प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रानी अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश त्रिपाठी,प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र चौरसिया,प्रदेश सचिव भक्तराज सिंह,आर टी आई विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत पांडेय,सतना जिलाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह,मैहर जिलाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, संगठन की ताकत और चुनौतियों को साझा किया।

डॉ. अमित सिंह ने कहा
“संगठन को जनता से जोड़ने के लिए हमें हर गली, मोहल्ले और पंचायत में पहुँच बनानी होगी। यह तभी संभव है जब हर कार्यकर्ता सक्रिय और ईमानदार हो।”

समीक्षा और मार्गदर्शन
बैठक के दौरान सभी जिलों की कार्यप्रगति की रिपोर्ट ली गई। जिन जिलों में संगठन की सक्रियता कम है, उन्हें चिन्हित कर सुधारात्मक सुझाव दिए गए। संगठनात्मक कसावट के लिए नियमित बैठकें और रिपोर्टिंग सिस्टम लागू करने पर भी जोर दिया गया।

प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रानी अग्रवाल ने बैठक में कहा

“संगठन की मजबूती महिलाओं, युवाओं और समाज के हाशिये पर खड़े वर्गों को जोड़ने से आएगी। हमें लोगों को ये विश्वास दिलाना होगा कि आम आदमी पार्टी ही उनका सच्चा राजनीतिक विकल्प है।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp