Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

कोतवाली पुलिस द्वारा छात्रा का गुम हुआ स्मार्टफोन ढूंढ़कर दिलाया गया  वापस ।।

1 min read
Spread the love

कोतवाली पुलिस निरन्तर जनता हित में कर रही बेहतर कार्य

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मोबाईल फोन गुमने अथवा चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर तत्काल सी.ई.आई. आर. पोर्टल में रिपोर्ट दर्ज की जाकर तत्परता पूर्वक गुम अथवा चोरी गये मोबाईल को प्राप्त कर रिपोर्टकर्ता को सौंपे जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

 पटोराटोला,  खेरमाई मंदिर के सामने अनूपपुर में रहने वाली कुमारी कौसर बानो के द्वारा रिपोर्ट की गई की  करीब एक माह पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय  के पास उसका पोको कंपनी का स्मार्टफोन गिरकर गुम गया है। 

            टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के द्वारा कालेज छात्रा के गुम मोबाईल की रिपोर्ट सी.ई.आई.आर. पोर्टल में दर्ज की जाकर पतासाजी की गई एवं प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं एवं आरंक्षक अब्दुल के द्वारा गुमा हुआ मोबाईल  अनूपपुर से दस्तयाब कर छात्रा को सौंपा गया है। 15, 000 रूपये कीमती गुम हुए मोबाईल के प्राप्त होने पर कुमारी कौसर बानों द्वारा अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp