Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

कम पानी में मूंगफली दलहन तिलहन की फसल किसानों के लिए लाभदायक

1 min read
Spread the love

जशपुरनगर 25 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले में लोगों को शासकीय योजनाओं से निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कृषि विभाग के द्वारा बिरीमडेगा के किसान समली राम को कृषक समृद्धि योजना से लाभान्वित किया गया है और राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन योजना के तहत मूंगफली बीज प्रदाय किया गया है।
            किसान श्री समली राम ने बताया कि वह ग्राम बिरीमडेगा विकासखण्ड पत्थलगॉव का निवासी हैं। उनके पास कुल 2.000 हेक्टेयर जमीन हैं जिसमें सभी जमीन में खरीफ सीजन में धान की खेती करता है रबी सीजन में खेती करने के लिए सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण खेती नहीं करता था।          

     
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री उजित पैंकरा से सम्पर्क किया और उन्होंने कृषि विभाग के विभिन्न योजना के सम्बन्ध में जानकारी दिया। कृषि विभाग द्धारा संचालित कृषक समृद्धि योजना के तहत नलकूप खनन कराया और रबी सीजन में भी नलकूप से धान की खेती करता था जिससे उन्हें संतोषप्रद आमदनी प्राप्त नहीं होता था। इस दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा धान के बदले अन्य फसल दलहन तिलहन एवं मक्का प्रोत्साहन योजना के तहत ग्रीष्मकालीन मूंगफली फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया और राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन योजना के तहत मूंगफली बीज कृषि विभाग से लिया और अब मूंगफली फसल की खेती किया गया जिसका उपज अच्छा हुआ हैं एवं उपजाऊ को देखकर अच्छी आय प्राप्त होने की संभावना है। किसान ने उचित मार्गदर्शन से अच्छी उत्पादन होने को देखते हुए खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp