सीएम राइज स्कूल में हो रहा है समर कैंप का आयोजन
1 min read
ऊँचेहरा-आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सीएम राइज स्कूल ऊँचेहरा में निःशुल्क समर कैंप का आयोजन 1 मई से 20 मई तक किया जा रहा है। इस शिविर में विद्यार्थी निःशुल्क रूप से भाग ले सकते हैं। सीएम राइज स्कूल ऊँचेहरा के प्राचार्य अजय त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी निपुण हो, यह शिविर का उद्देश्य है ।
शिविर पूर्णतः निःशुल्क है तथा शिविर में 20 दिन तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिविर के आयोजित को शासन अनोखी पहल बताई जा रही है
वहीँ प्रचार्य अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार स्पोर्टस, योगा, फुटबॉल, बालीबॉल, खो-खो, बैटमिंटन, संगीत, ड्राइंगि पेन्टिंग, डान्स,पर्यावरण संरक्षन, लोक नृत्य, बच्चों में जनसहयोग की भावना को जागृत करना और बौद्धिक क्षमता के विकास एवं सृजनात्मक कार्यक्रम का प्रशिक्षण देकर छात्र छात्राओ को प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में छात्र / छात्रओं की भागीदारी भी देखी जा रही है प्रतिदिन लगभग 100 छात्र के आस पास प्रशिक्षित हो रहे हैं। वहीँ पीटीआई टीचर रचना सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ अन्य विद्याओं में भी निपुण होना जरूरी है। इससे छात्राएं अपने, परिवार का और विद्यालय का नाम रोशन कर सकेंगी।
इनकी रही मौजूदगी
शिवेन्द्र सिंह (खेल विभाग)
राहूल साहू (सी.एम. राइज
तरुण मिश्रा संगीत टीचर
रीनू केवट सीनीयर राष्ट्रीय खिलाडी नीरज निगम
आदी शिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Subscribe to my channel