मनेन्द्रगढ़ एम. सी. बी. नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा आज 02.05.2025 को मनेन्द्रगढ़ एम. सी. बी. जिले के नगर पंचायत झगराखंड एवं नगर पंचायत नई लेदरी के कर्मचारियो ने अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व )मनेन्द्रगढ़ को सामूहिक ज्ञापन दिए हैं की उनको विगत 4 माह से वेतन नहीं मिला हैं जिससे उनके पारिवारिक जीवन में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं कर्मचारियों के अनुसार उनके बच्चों के स्कूल फीस. दवाइयां तक की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं लेकिन नगरीय निकाय प्रशाशन इनकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं इन करचारियों को वेतन कब तक मिल पायेगा कोई प्रशाशनिक अधिकारी आश्वाशन तक देने को तैयार नहीं. एम. सी. बी. ब्यूरो चीफ चंद्रमणि वर्मा उद्घोष समय