एकेएस के प्रबंधन अध्ययन संकाय एवं सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सेल के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम।
1 min read
विचारों की अभिव्यक्ति,संवाद कौशल तथा मंच संचालन क्षमता को विकसित करना था उद्देश्य।

सतना। 14 अप्रैल। सोमवार। एकेएस प्रबंधन अध्ययन संकाय एवं सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सेल द्वारा 12 अप्रैल 2025 को आयोजन हुआ। पेज एन स्टेज साहित्यिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रबंधन अध्ययन संकाय एवं सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सेल द्वारा “पेज एन स्टेज” नामक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के विचारों की अभिव्यक्ति, संवाद कौशल तथा मंच संचालन क्षमता को विकसित करना था।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रुचिवर्धन, आई.जी.पुलिस,भोपाल डिवीजन रहीं। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रोवाइस चांसलर डेवलपमेंट डॉ.हर्षवर्धन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ.कौशिक मुखर्जी, हेड एवं एसोसिएट डीन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में भाषण,वाद-विवाद,तत्क्षण भाषण एक्सटेम्पोर,नाटक, स्किट,एड मैड शो तथा बिजनेस पिचिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रबंधन के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक एवं प्रस्तुति कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संकाय के सभी सदस्य डॉ. प्रदीप चौरसिया, डॉ.चंदन सिंह, डॉ.प्रकाश कुमार सेन,प्रमोद द्विवेदी, श्री कृष्ण मिश्रा,अनुराग सिंह परिहार एवं सुश्री किरण छाबड़िया की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समन्वयन शीनू शुक्ला,राशी मोंगिया एवं डॉ. सीमा द्विवेदी द्वारा किया गया। पेज एन स्टेज कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को एक सृजनात्मक मंच प्रदान किया जहाँ उन्होंने आत्मविश्वास, तर्कशक्ति और प्रस्तुति कौशल का जीवंत परिचय दिया।
Subscribe to my channel