बिना अनुमति बिक गई किसान की ज़मीन, पत्नी-बेटी दर-दर ठोकरें खा रहीं….
1 min read(ब्यूरो न्यूज़ )
धरमजयगढ़ क्षेत्र के बलपेदा गाँव से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है जहाँ ज़मीन दलालों ने धोखाधड़ी कर एक किसान की ज़मीन को उसके वारिसों की अनुमति और सहमति के बिना बेच दिया। किसान की पत्नी और बेटी इस अन्याय के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रही हैं।
पीड़िता का आरोप है कि उनके पति की मृत्यु के बाद, बिना उनकी जानकारी और सहमति के ज़मीन की रजिस्ट्री कर दी गई। पत्नी और बेटी को इस प्रक्रिया में पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया, जिससे उन्हें उनका वैधानिक हक़ नहीं मिल पाया।
प्रशासन की अनदेखी से दलाल बेखौफ़
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब वे रजिस्ट्री और प्रमाणीकरण को निरस्त कराने के लिए उच्चाधिकारियों तक अपनी गुहार लेकर पहुँचने की तैयारी कर रहे हैं।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है। बलपेदा के साथ-साथ कापू, डगभोना और रायमेर जैसे क्षेत्रों में भी ज़मीन दलाल सक्रिय हैं और सरकारी ज़मीनों तक को नहीं बख्शा जा रहा। इन क्षेत्रों में बड़े स्तर पर ज़मीन की फर्जी खरीद-बिक्री हो रही है।
जांच और कार्रवाई की मांग
पीड़ित हितग्राही अब इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ज़मीन दलालों के हौसले बुलंद हैं और आम नागरिकों का हक़ छीना जा रहा है।
(यह खबर आगे की जानकारी के लिए अपडेट की जाती रहेगी)
Subscribe to my channel