Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पत्थलगांव विकासखण्ड अंतर्गत सड़क के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक गोमती साय….

1 min read
Spread the love

विष्णु के सुशासन में क्षेत्र को होगा सर्वांगीण विकास – गोमती साय

पत्थलगांव – आज पत्थलगांव विकासखण्ड अंतर्गत 2 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम पत्थलगांव विधानसभा की विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए आज करमीटिकरा से डूमरबहार की नवनिर्मित सड़क का लोकर्पण व चंदागढ़ से तमता मार्ग का भूमिपूजन किया गया।

पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा कि उक्त सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण व भूमिपूजन से क्षेत्र का विकास चहुमुखी होगा और क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।डूमरबहार से फुलेता सड़क केंद्र सरकार की देन है जो कि सेंट्रल रिलीफ फंड से पास हुई जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करती हूं और चंदागढ़ से तमता सड़क बन जाने से चंदागढ़ से तमता की दूरी कम होगी जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त करती हूं।

उन्होंने कहा कि जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा के माटीपुत्र आदरणीय श्री विष्णुदेव साय जी आज छत्तीसगढ़ के मुखिया है और जब से छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन की सरकार बनी है क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो की बहार आई है और पत्थलगांव विधानसभा में भी लगातार अनेक सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति मिल रही है मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूँ कि विष्णु के सुशासन में हमारे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और हमारे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत जशपुर के अध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि आप सभी ने मुझे इस क्षेत्र से भारी बहुमत से जिताकर जिला पंचायत में बैठाया है और आज आप सभी के आशीर्वाद से आज मैं जिला पंचायत का अध्यक्ष हूँ मैं हमेशा आप सभी के बीच आपके साथ खड़ा हूँ आप जब जब मुझे बुलाएंगे मैं आता रहूंगा और क्षेत्र के विकास के लिए आप सभी के साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे,विष्णु देव साय जी की सरकार में सड़क,पानी,बिजली जैसी हर समस्याओ का निदान होगा।

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की विष्णुदेव साय जी की सरकार है और भाजपा जो कहती है वो करती है पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मोदी की गारंटी के तहत अनेक वादे किए थे और जैसे ही छत्तीसगढ़ में आप सभी ने भाजपा को बहुमत देकर सरकार में बैठाया तत्काल सभी वादों को पूरा करने का काम भाजपा की विष्णु सरकार ने किया है चाहे महतारी वंदन की बात हो या प्रधानमंत्री आवास की या धान का बोनस की बात हो या 3100 रुपये क्विंटल में धान खरीदी की बात हो सभी क्षेत्र में भाजपा की सरकार सफल साबित हुई है जिसके परिणाम स्वरूप पिछले दिनों हुए नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताते हुए अधिकतम सीट पर भाजपा के प्रत्याशियों को जिताया है जिसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ।

उक्त कार्यक्रम में विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल,अंकित बंसल,हेमन्त बंजारा,सरपंच रोशन प्रताप सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव,संजय अग्रवाल, पुरंदर यादव सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp