शहर के पार्कों की दुर्गति से परिषद को अवगत कराया पार्षद मनीष टेकवानी ने
1 min read
परिषद बैठक में मनीष टेकवानी ने तीन मांग रखी है कि
1)डेकोर लाइटिंग को जल्द से जल्द चालू कराया जाए
2)पार्क के रखरखाव हेतु माली नियुक्त किया जाए
3)पार्क की संपति नगर निगम की संपति है उक्त संपति को सुरक्षित रखने हेतु पार्षद के संरक्षण में समिति का गठन किया जाए जिसको परिषद में विचार विमर्श करके लागू करने की प्रक्रिया पर विचार होना चाहिए
आज परिषद की बैठक में
माननीय अध्यक्ष महोदय,महापौर महोदय,एवं आयुक्त महोदय के समक्ष पार्षद मनीष टेकवानी द्वारा बहुत ग़भीर मुद्रा में शहर के स्मार्ट सिटी के 72 पार्कों की दयनीय स्थिति पर दुख प्रकट करते हुए अपना रोष व्यक्त किया कि क्या हम स्मार्ट सिटी में रहते हैं
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 72 पार्कों का सौंदर्य करण किया गया और डेकोर लाइटिंग लगवाई गई थी जिसका कोई रख रखाव नहीं किया गया और ना ही सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए,
ना ही कोई माली नियुक्त किया गया,
ना ही चौकीदार नियुक्त किया गया,
लाइटिंग और तारों की लाइन चोरी होती रही,
डेकोर लाइटिंग निरंतर बंद रहती हैं,
अधिकतम पार्कों में पानी की अव्यवस्था है
अधिकतम पार्कों में पेड़ पौधों को पानी देने वाला कोई नहीं है
पेड़ पौधे खत्म होने की कगार पर हैं हरियाली अपना दम तोड़ रही हैं
लेकिन कोई सुनने समझने वाला नहीं है,नगर निगम
प्रशासन को गंभीर होना चाहिए,लेकिन
लगातार नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई समुचित उत्तर नहीं मिलता था,
एवं लगातार अनदेखा करते रहने से पार्कों की हालत दयनीय हो रही है
जनता को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है।
Subscribe to my channel