ओम साइन राम ग्रुप शराब कंपनी का कर्मचारी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
1 min read
दिनांक 7.3.2025 को ऑन ड्यूटी अप स्टेशन मास्टर सतना से सूचना प्राप्त हुई थी कि किलोमीटर नंबर 1177 /29 _27 में एक डेथवाडी पड़ी है सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया पंचनामा कार्यवाही की गई पोस्टमार्टम कराया गया मृतक अंकित मिश्रा पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार मिश्रा उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 30 महादेव सतना के रूप में शिनाख्त हुई दौरान जांच के पाया गया कि मृतक अंकित मिश्रा ओम साईं राम ग्रुप शराब कंपनी के धवारी दुकान से शराब लेकर पैकारी में बेचता था शराब नगद एवं उधारी में लेता था शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा अपनी शराब बेचने का दबाव उधारी का पैसा चुकाने का दबाव बना कर प्रताड़ित करते थे इनकी प्रताड़ना से तंग आकर मृतक अंकित मिश्रा आत्महत्या किया है जिस पर अपराध क्रमांक 054/ 152/ 25 धारा 108 3(5)BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मामले में आए साक्ष्य के आधार पर शराब कर्मचारी बबलू सिंह पिता बृजलाल सिंह उम्र 48 साल निवासी धवारी सतना को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया शराब कंपनी के शेष कर्मचारी जिनका प्रताड़ित करने में साक्ष्य प्राप्त होता है शीघ्र गिरफ्तारी की जाती एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा
Subscribe to my channel