Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पत्थलगांव – गरीबो के अनाज मे खाद्य अधिकारी का ग्रहण, अंगूठा लगाकर अनाज बिना तरस रहें ग्रामीण

1 min read
Spread the love

पत्थलगांव :- ताज़ा मामला पत्थलगांव तहसील अंतर्गत ग्रामपंचायत ईला का है जहाँ ग्रामीणों और गरीब परिवारों का सीधा अनाज हरण करने का मामला सामने आया हैं, मामला कुछ इस प्रकार हैं जिसमे गरीब परिवार के लोगो का फिंगर प्रिंट ले लिया जा रहा है लेकिन चावल वितरण नही किया गया, जिससे समस्त ग्राम पंचायत वासियों मे असंतोष की भावना जागृत हो रही हैं,

गौर तलब हो कि, ईला ग्राम पंचायत मे कुल 700 से अधिक राशन कार्ड हैं , लेकिन राशन दुकान मे मात्र 40 क्विंटल चावल आया है, ग्राम वासियों का कहना है की मात्र 40 क्विंटल चावल को 768 राशन कार्ड धरको तक पूर्ति नहीं किया जा सकता,

इस घटना की सूचना फूड इश्पेक्टर से लेकर माननीय कलेक्टर तक दिया गया लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कदम जिला प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा नहीं उठाया गया,

लोगो का मानना हैं कि जहाँ एक ओर प्रदेश मे भाजपा सरकार किसानो और गरीबो के हित मे कई महत्वकांक्षी योजनाओं को बढ़ावा दे रही हैं वही दूसरी ओर जिला प्रशासन एवं जिम्मेदारी आला अधिकारी सरकार के मंसूबो पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं

क्या मिलेगा इन गरीबो को न्याय और मिलेगा इनके हक का अनाज , या खाद्य इंस्पेक्टर द्वारा किए गए अनाज के भक्षण जैसे जगन्या अपराध पर मिट्टी डालकर प्रशासन देगी अभयदान।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp