Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

बैरिहा  में मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

1 min read
Spread the love


                                                                             284 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

बैरिहा  में प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आज निःशुल्क बृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। शिविर में 284 मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ.साथ विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया। इसके साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। कैंप में विशेष रूप से महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए कंपनी के एजीएम सी0 एस0 आर0 एंड पीआर देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। निःशुल्क बृहद चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती  मालती  मिश्रा  सरपंच ग्राम पंचायत बैरिहा  कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता  सुरेश  मिश्रा एसमाज सेवी  ने की विशिष्टअतिथि श्री मनीष कुमार सिन्हाए सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्सए श्री संजय मिश्रा एराजेंद्र मिश्रा एशैलेन्द्र पांडेय एवं विनीत मिश्रा ए समाजसेवी द्वारा चिकित्सा शास्त्र के जनक भगवान धंन्वतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक विकास के कार्यों का वर्णन करते हुये बताया कि आज के शिविर में डॉ डी0 डी0 मिश्रा हड्ड़ी रोग विशेषज्ञए डॉ आयाचित केशरवानी  मेडिसिनए डॉ रचना गुप्ता स्त्री एवं प्रसूति रोगए डॉ अश्विनी जैन दंत रोग विशेषज्ञ एवं डॉ नीरज सिंह नेत्ररोग ने अपनी सेवायें प्रदान की। 
इस अवसर पर बोलते हुये श्री मनीष कुमार सिन्हाए सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स ने कहा किश् स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता हैश् स्वस्थ रहना जीवन में बहुत ही जरूरी है। यह शिविर उसी कड़ी में हमारा एक प्रयास है। मेडिकल कैंप के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच उन लोगों तक भी सुनिश्चित की जा रही है जो नियमित रूप से चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते। आप लोगों से अनुरोध है कि इस शिविर में चिकित्सा का लाभ ले  साथ ही साथ रोज  योग एवं प्राणायाम करे साथ ही  साथ उपस्थित चिकित्सकों से दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने हेतु किये जा सकने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी लें जिससे स्वस्थ रह सकें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्रीमती  मालती  मिश्रा  ने कहा कि यह केवल एक चिकित्सा शिविर नहीं बल्कि समाज सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता एक महत्वपूर्ण आवश्यकता हैए और ऐसे प्रयास न केवल लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं बल्कि जागरूकता भी फैलाते हैं।
इसी कड़ी में श्री सुरेश मिश्रा  ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर से निश्चित तौर पर हमारे ग्रामवासियों को उन विषय विशेषज्ञों का लाभ प्राप्त होगा जिनके लिये हमको जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता है। इसके लिये हम प्रिज्म सीमेंट के आभारी है।
शिविर में हड्डी रोग के 97ए नेत्र रोग के 45ए दंत रोग के 48ए हृदयरोग एवं सामान्य चिकित्सा के 63 एवं स्त्री रोग से संबंधित 31 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया। साथ ही साथ 26 रोगियों के ब्लड शुगर की भी जॉंच की गई।
इस चिकित्सा शिविर में ग्राम पंचायत बैरिहा से महेश सिंह ए पुष्पेंद्र पांडेय रामायण दुबे एसविता सिंह ए  प्रिज्म सीमेंट से देवेन्द्र मिश्रा विजय मिश्रा मनीष सिंह शरद द्विवेदी ए प्रकाश पाण्डेय संजय सिंह परिहार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे। आयोजन का समापन उत्साहपूर्वक हुआ और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की। कई लोगों ने इस तरह के कैंप को समय.समय पर आयोजित करने की मांग की ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp