वन विभाग शाहनगर ने आदिवासी किसान की फसल सुरक्षा दीवार गिराई
1 min read
जानकारी हो कि विगत दिनों नवंबर माह में पगरी ग्राम के आदिवासी किसानों की जेसीबी चलाकर शाहनगर रेज द्वारा सात किसानों की लगी फसल को नुकसान कर दिया गया था जिसको लेकर अनेक आंदोलन हुए थे कहीं जाकर साहनगर तहसीलदार द्वारा टीम सहित जाकर 31 जनवरी को पगरी ग्राम में जाकर फसल का मुआना किया गया जिसकी जांच रिपोर्ट अभी मिलना बाकी है मामला निपटा ही नहीं था 8 फरवरी को शाहनगर रेंज के वन विभाग के कर्मचारी द्वारा सलैया ग्राम में जाकर फसल सुरक्षा दीवार निर्माण आदिवासियों ने बनाई थी उसे गिरा दिया गया तथा तारवाड़ी जो लगाई थी उसे वन विभाग ने हटा दिया 50 साल से काबिज आदिवासी किसानों की फसल को नष्ट करने का षड्यंत्र रचा गया जिसको लेकर के आदिवासी किसान में आक्रोश बना है वन अधिकार कानून का शाहनगर वन विभाग पालन नहीं कर रहा है आदिवासी दलित क्रांति सेना बुंदेलखंड के संयोजक श्री केपी सिंह बुंदेला ने कहा कि एक और शासन किसान की फसल के लिए पंचायत से फसल सुरक्षा दिवाल बनाने में शासन का पैसा खर्च कर हो रहा है दूसरी ओर गरीब किसानों की स्यम की मेहनत से बनाई फसल सुरक्षा दिवाल एवं तार बारी को हटाकर क्या साबित करना चाहता है समझ के परे है इस तरह के वन विभाग कार्यवाही कर रही है जो चिंताजनक है प्रशासन को कुंभ करणी नींद से जगाने के लिए अब होंगे अर्कोषित आंदोलन होगे जिसकी जिम्मेवारी शासन- प्रशासन की होगी।
Subscribe to my channel