प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड की वार्षिक रिटेलर्स मीट का सफल आयोजन
1 min read
सतना:- प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड द्वारा विजय विलाश होटल रीवा में वार्षिक रिटेलर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें रीवा के सभी रिटेलर्स को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड के जोनल सेल्स हेड हितेन्द्र मिश्रा ने प्रिज़्म जाॅनसन ग्रुप एवं कंपनी की पाॅलिसी के बारे में बताया कि रिटेलर बीमा पाॅलिसी, अधिकृत खुदरा विक्रेता त्रैमासिक नकद योजना, अनमोल रिश्ते मासिक अंक योजना, त्रैमासिक उत्पाद वाउचर योजना, कवरब्लाॅक और एडब्लूसी डयूराटेक सीमेंट की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात कंपनी के रीजनल सेल्स हेड रियाज अहमद ने कार्यक्रम में आए डीलर, रिटेलर्स बंधुओं का स्वागत अभिनंदन किया और सभी डीलर रिटेलर बंधुओं को यह विश्वास दिलाया कि हम आपके परिवार के लिए इंश्योरेंस योजना भी लाए है। जिससे हम आपके व्यवसाय के साथ-साथ आपके परिवार का भी ध्यान दिया जा सके। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी के जोनल टेक्निकल हेड अक्षुण राज ने कंपनी के सभी ब्रांड प्रिज़्म चैंपियन, प्रिज़्म चैंपियन प्लस, प्रिज़्म चैंपियन डयूराटेक एवं प्रिज़्म चैंपियन आॅल वेदर के बारे में बताया। इसके साथ ही सभी को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि हम आपके साथ हमेशा कदम से कदम मिला कर चलेंगे। इसके साथ ही हमारी तकनीकी टीम भी बेहतरीन सर्विस दे रही है। आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के मास्टर कोच नीरज मिश्रा, ब्रांच मैनेजर अजय सिंह, सेल्स प्रमोटर वीरेन्द्र सिंह एवं रीवा के सेल्स और टेक्निकल टीम के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रिज़्म सीमेंट के सभी रिटेलर्स को उनके द्वारा किये गये उत्कृट कार्यों कि सराहना करते हुए टृाफी के साथ सम्मानित किया गया। उपरोक्त आशय की जानकारी कंपनी के एजीएम सीएसआर एवं जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र मिश्रा ने दी।
Subscribe to my channel