*साइबर फ्राड में बरामद 19,663/- रुपये थाना फरेन्दा महराजगंज*
1 min read
पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना के द्वारा साइबर फ्राड में बरामदगी हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना फरेन्दा के साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक 09.03.2025 को आवेदिका आयशा परवनी पत्नी रज्जब अली निवासी ग्राम परसा बेनी थाना फरेन्दा जनपद महरागंज के साथ 19,663/- रुपये का साइबर फ्राड हुआ था जिसको वापस कराया गया।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd