सिवनी जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 156 आवेदन
1 min read

सिवनी / प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय सहित सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा आमजन से प्राप्त विभिन्न शिकायतों एवं आवेदनों की गंभीरता से सुनवाई की गई तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री जैन ने कहा कि प्रत्येक प्रकरण का समाधान समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।

जिलास्तरीय जनसुनवाई में तहसील सिवनी अंतर्गत ग्राम इंदावाडी निवासी सोनम बोरकर द्वारा बालक का आधार कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम समनापुर सिवनी निवासी रामचरण पिता विजन कतिया द्वारा मकान गिरने से मुआवजा राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम कमकासुर सिवनी निवासी बिस्तोबाई द्वारा कृषि कार्य के लिए रास्ता दिलाये जाने विषयक, ग्राम बांकी सिवनी निवासी गीता बाई द्वारा पट्टायुक्त मकान में त्रुटिवश अन्य का नाम सुधारे जाने विषयक, तहसील बरघाट अंतर्गत ग्राम घिसी निवासी भागरता गुर्देकर द्वारा राशन दिलाये जाने एवं राशन पर्ची में पुन:नाम जोडे जाने विषयक, तहसील छपारा अंतर्गत ग्राम पायली खुर्द निवासी खेलनसिंह गौली द्वारा नक्शा दुरूस्त किये जाने विषयक, ग्राम ढांना बांकी सिवनी निवासी राकेश उइके द्वारा आवेदक की भूमि पर अनावेदकों द्वारा कब्जा एवं मुरम डालकर उसे सलमत किये जाने विषयक, ग्राम ढुटेरा केवलारी निवासी धमेन्द्र कुमार नागोत्रा द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त दिलाये जाने विषयक, ग्राम पहाडिया टोला लखनादौन निवासी दुर्गेश कुमार सरयाम एवं अन्य द्वारा शमशान घाट निर्माण कराये जाने विषयक, ग्राम धूमा लखनादौन निवासी गोपाल परते द्वारा शासकीय विद्यालय के पास मांस मछली की दुकानों का परिवर्तित किये जाने विषयक, ग्राम ककरतला लखनादौन निवासी गीता इनवाती द्वारा पति की मृत्यु उपरांत सहायता राशि दिलाये जाने विषयक सहित कुल 156 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।
उद्घोष समय न्यूज
जिला ब्यूरो कैलाश लाहोरी
About The Author
















