श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, साइंस एंड मैनेजमेंट, करही सतना में 14 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम प्रारंभ
1 min read
श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, साइंस एंड मैनेजमेंट, करही सतना में 14 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम दिनांक 02.09.2025 को पॉलीटेक्निक, बी.टेक. एवं मैनेजमेंट के छात्र/छात्राओं के लिए प्रारंभ किया गया है जिसका समापन दिनांक 13.09.2025 को होगा। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.अग्निवेश अग्निहोत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र की असली शक्ति हैं, उन्होंने कहा तकनीकी शिक्षा के साथ, नैतिक मूल्य और सामाजिक जिम्मेदारी समाज को नई दिशा दे सकती है।
छात्रों को अपने अध्य्यन कार्य के दौरान अनुशासन और नवाचार पर ध्यान देने की सलाह दी है। उन्होंने इंजीनियरिंग को समस्या समाधान का माध्यम बताया तथा ग्रामीण विकास तकनीकी योगदान पर जोर दिया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री शम्मी पुरी, श्री रामा कृष्णा ग्रुप डायरेक्टर श्री शाश्वत पुरी, ने छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर सुश्री शुभी खरे, फर्स्ट ईयर डीन श्री अभय मिश्रा, हायर सेमेस्टर डीन श्री दीपेश निगम, फार्मेसी डीन डॉ. अमित पाण्डेय, समस्त विभागाध्यक्ष, स्टाफ मेंबर्स एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
About The Author
















