किराये की कारें गिरवी रखने वाले गिरोह का खुलासा: 10 वाहन जब्त; जालसाजी के लिए जूम एप से करते थे बुक…….
1 min read
टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए परदेशीपुरा पुलिस मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जूम एप के माध्यम से किराये पर कार लेकर उन्हें गिरवी रख देते थे। मुख्य सरगना के अलावा उसके दो साथी भी जांच के दायरे में हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अब तक 10 कारें बरामद की, जो शहर के अलग-अलग लोगों की हैं।
टीआई आरडी कानवा के मुताबिक नंदा नगर निवासी पवन सक्सेना ने पुलिस को शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी मारुति सुजुकी बलेनो (एमपी 13 जेडजे 5838) जूम एप के माध्यम से किराये पर दी थी। बुकिंग मोहम्मद मुईनुद्दीन के नाम से हुई थी, जिसने कार समय सीमा समाप्त होने के बाद भी वापस नहीं की। बार-बार बुकिंग अवधि बढ़ाने के बाद जब वाहन वापस नहीं मिला तो पीड़ित ने जीपीएस ट्रैक करने की कोशिश की, लेकिन वह भी बंद मिला।
जब शिकायतकर्ता ने फोन पर संपर्क किया तो जवाब मिला कि कार दो दिन में मिल जाएगी, लेकिन इसके बाद भी टालमटोल की जाती रही। कार की तलाश में जब वह मुईनुद्दीन के पते पर पहुंचा तो पता चला कि असल में कार की बुकिंग मुईनुद्दीन की आईडी से हनीफ नामक व्यक्ति ने की थी, जो कार को गिरवी रख चुका है। आरोपी द्वारा धमकी भी दी गई कि अगर ज्यादा पूछताछ की तो कार के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।
जांच में सामने आया कि आरोपी हनीफ अपने साथियों के साथ मिलकर इसी तरह जूम एप से कई वाहनों की बुकिंग करता, फिर उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गिरवी रख देता या बेच देता था। खुद को सेकंड ऑनर बताकर वह वाहन धोखे से लोगों को सौंप देता था। पुलिस ने ब्यावरा (राजगढ़) में दबिश देकर आरोपी मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से 10 कारें बरामद की। आरोपियों द्वारा शहर में बड़े स्तर पर इस तरह की धोखाधड़ी की जा रही थी। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। अन्य थाना क्षेत्रों से भी ऐसी शिकायतें मिलने की संभावना है।
जब्त हुई गाड़ियां
एमपी 13 जेडजे 5838 (पवन सक्सेना), एमपी 08 डीआर 7635 (सौरभ गुर्जर), एमपी 09 डीक्यू 0793, एमपी 41 सीबी 0118 (राकेश व्यास, देवास), एमपी 20 सीएम 3485 (राजेश दुबे, जबलपुर), एमपी 09 डीआर 7077 (आशिफ अली, इंदौर), एमपी 09 एएफ 4338 (अभय रघुवंशी, इंदौर), एमपी 09 डीएन 1410, एमपी 04 टीए 2498 (हरगोविंद राठौर, इंदौर) और एमपी 08 जेडएक्स 9566 (सुनील वाधवानी, इंदौर)।
इंदौर से #जितेन्द्र_सालवी की रिपोर्ट ✍️✍️
About The Author
















