थाना रामनगर द्वारा 01 नाबालिग अपहृता लड़की को दस्तयब कर किया गया परिजनो के सुपुर्द*
1 min read

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी व एस०डी०ओ०पी० कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में के द्वारा गुमसुदाओं की पता तलाश हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।
दिनांक 21.03.25 को सीधी दफाई राजनगर निवासी महिला के व्दारा उसकी 15 वर्ष 10 माह वर्षीय नाबालिग बालिका अचानक घर से लापता हो जाने की रिपोर्ट करने पर थाना रामनगर में अप०क्र० 65/2025 धारा 137 (2) BNS का पंजीध्द किया जाकर पता साजी की गयी थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक की टीम उनि. फूलवती अहिरवार, एएसआई अशोक सिंह, प्र आर सनत द्विवेदी, म.आर पूजा राजपूत, संगम तोमर के व्दारा उक्त नाबालिग बालिका बिजुरी रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर परिजनो के के सूपुर्द किया गया है।को परिजनों को सुपुर्द करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।